अवैध सड़कों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मुरैना में एंटी माफिया मुहिम जारी

मुरैना। जिले में भू-माफ़िया के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों में बनी सड़कों को जेसीबी से तोड़ दिया है। मुरैना में एंटी माफिया मुहिम जारी है। इसके तहत जौरा से सटे ग्राम अलापुर में बनाई जा रही अवैध कालोनियों में जेसीबी मशीन से सड़कों को तोड़ा गया। जिले में अवैध कालोनाइजिंग करने वाले माफिया को टारगेट किया है। पिछले दो दिन के भीतर अम्बाह, मुरैना में कुछ अवैध कालोनियों में सड़कों को उखाड़ने की कार्रवाई की जा चुकी है।
जौरा प्रशासन द्वारा आलापुर क्षेत्र में बिना डायवर्सन, एनओसी व लेआउट पास कराए बिना प्लाटिंग करने वालो पर कार्यवाही भी की गई।
मुरैना अनुविभाग के अन्तर्गत एसडीएम मुरैना आरएस बाकना ने गंजरामपुर, भोड़ेरी, बड़ोखर में दो-दो कॉलोनियों की अवैध सड़कों को नष्ट कराया। इस दौरान चारों ओर से बनाई गई बाउंड्री वाल भी तोड़ा गया। एसडीएम ने बताया कि अवैध कॉलोनियां बिना अनुमति के काटी जा रहीं थी, जिसमें किसी भी कॉलोनाइजरो ने नगर निगम, मायनिंग, राजस्व सहित अन्य कॉलोनी काटने की अनुमतियों को लेना उचित नहीं समझा। जिस कारण ये कॉलोनियों पर बनाई गई सड़कों, बाउण्ड्रीवाल और गेटों को ध्वस्त किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता, खनिज अधिकारी एसके निर्मल, तहसीलदार, थाना स्टेशन रोड़ का पुलिस स्टाफ, राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS