घर का भेदी लंका ढाए : विद्युत वितरण कंपनी के कलेक्शन ऑफिस में हुई चोरी मामले में खुलासा

घर का भेदी लंका ढाए : विद्युत वितरण कंपनी के कलेक्शन ऑफिस में हुई चोरी मामले में खुलासा
X
ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही चोरी के बाद बंद कमरे में रूपयों का बंटवारा कर लिया था। पढ़िए पूरी खबर-

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अनूपपुर के कलेक्शन ऑफिस से 14 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कलेक्शन ऑफिस के एटीपी मशीन का लॉकर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही बंद कमरे में रूपयों का बंटवारा कर लिया था। मामले की जांच करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

बता दें अनुपपुर में बिजली बिल जमा करने का कार्य फ्लूएंटग्रिड कंपनी द्वारा किया जा रहा था, जहां एटीपी मशीन की लाकर तोड़कर 14 लाख रुपए गायब कर दिए थे। इसकी शिकायत कोतवाली अनूपपुर में की गई थी, जहां अपराध कायम कर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी के आदेश पर पुलिस टीम द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई।

घटनास्थल के निरीक्षण और अन्य साक्ष्यों से यह प्रतीत हो रहा था कि बिजली विभाग के किसी कर्मचारी के द्वारा ही चोरी की गई है। वहीं आधुनिक पद्धति का सहारा लेते हुए जांच करने से और पूछताछ के आधार पर यह जानकारी सामने आई कि एम. पी. ई. व्ही. कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी अजीत कोरी उम्र 35 वर्ष और प्राइवेट वाहन चालक अजय कहार उम्र 30 वर्ष ने मिलकर सुनियोजित रूप से कमरे की दरवाजे की कुंडी लगाकर और मशीन का लॉकर तोड़कर रुपए का बंटवारा कर लिया था।

आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 89 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं और शेष रकम की पूछताछ की जा रही है। वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड में लिया जाएगा। वही पुलिस अधीक्षक मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं कोतवाली प्रभारी अनूपपुर खेम सिंह पेन्द्रों के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय कुमार एवं थाना कोतवाली की टीम तथा साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र प्रसाद अहिरवार पंकज मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Tags

Next Story