नशा विरोधी अभियान में लापरवाही बरतने पर नपे अनूपपुर एसपी - आईपीएस अखिल पटेल को हटाकर पीएचक्यू में बनाया एआईजी

नशा विरोधी अभियान में लापरवाही बरतने पर नपे अनूपपुर एसपी - आईपीएस अखिल पटेल को हटाकर पीएचक्यू में बनाया एआईजी
X
गृह विभाग ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अखिल पटेल का तबादला कर दिया। गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। अखिल पटेल को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) बनाया गया है। अखिल पटेल 2015 बैच के आईपीएस हैं। भोपाल में भी एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी मिली थी। राज्य सरकार ने भोपाल से अनूपपुर एसपी बनाकर भेजा था।

भोपाल - गृह विभाग ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अखिल पटेल का तबादला कर दिया। गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। अखिल पटेल को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) बनाया गया है। अखिल पटेल 2015 बैच के आईपीएस हैं। भोपाल में भी एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी मिली थी। राज्य सरकार ने भोपाल से अनूपपुर एसपी बनाकर भेजा था।


सूत्रों ने बताया कि एसपी अखिल पटेल को हटाने की वजह है कि नशा विरोधी अभियान में लापरवाही बरतने की शिकायत की गई थी। शहडोल संभाग के एडीजी डीजी सागर ने एसपी को जिला स्तर पर अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए थे। खासतौर पर छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में गांजे की तस्करी को खत्म करने का टारगेट दिया था लेकिन माफिया के खिलाफ सुस्त रवैये के चलते गाज गिरी है। आईपीएस अखिल पटेल को हटाकर पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है।

Tags

Next Story