उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 12 जनवरी से होंगे आवेदन

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 12 जनवरी से होंगे आवेदन
X
भोपाल। सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्तीकी नई प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को दो बार परीक्षा देना होगी।

भोपाल। सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्तीकी नई प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को दो बार परीक्षा देना होगी। पात्रता परीक्षा के बाद चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी सिलसिले में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने नियमपुस्तिका जारी कर दी है। उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा-2023 के लिए 12 जनवरी से आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी तक है। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 12 जनवरी से एक फरवरी तक रहेगी। पात्रता परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है।

Tags

Next Story