mp school fees iesues news: निजी स्कूलों की मनमानी शुल्क वसूली, बसों का किराया बढ़ाने पर नाराज अभिवावक पहुंचे मंत्री के आवास पर

mp school fees iesues news: भोपाल। निजी स्कूलों (school) द्वारा मनमानी शुल्क (fess) वसूली और बसों (buses) के किराये में बढ़ोत्तरी (improve) से नाराज अभिवावकों (parents) ने स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के आवास पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। मध्यप्रदेश पालक महासंघ के नेतृत्व में बच्चों के अभिभावकों ने शुरू होने वाले सत्र में निजी स्कूलों द्वारा लगभग 50 प्रतिशत तक शैक्षणिक शुल्क एवं बसों के किराये में की वृद्धि पर नाराजगी जताते हुए कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि निजी स्कूलों द्वारा फीस और संबंधित विषयों का विनियमन, नियम 2020 का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे अभिभावकों को महंगाई की दोहरी मार झेलने पड़ रही है और वहीं प्रत्येक वर्ष के सत्र में निजी स्कूल फीस में बढ़ोत्तरी कर रहा है।
मध्यप्रदेश शासन का यह है नियम
शासन द्वारा जारी आदेश एवं अधिनियम के मुताबिक फीस और पाठ्यक्रमों की जानकारी स्कूलों के पोर्टल पर उपलब्ध होनी चाहिए इसके बावजूद भी स्कूलों द्वारा यह अपडेट नहीं की जाती है। नियमानुसार जिन स्कूलों द्वारा 90 दिन पहले फीस की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध नहीं कराई गई है और उन स्कूलों द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक की फीस की बढ़ोत्तरी की गई है उनकी फीस भी निरस्त की जाए। एनसीईआरटी की किताबें सभी स्कूलों में अनिवार्य की जानी चाहिए साथ ही सभी जिला स्तर पर एक पोर्टल बनाया जाना चाहिए, जहां स्कूल की फीस और पुस्तकों की जानकारी एवं बसों की आनलाइन ट्रेसिंग की सुविधा उपलब्ध हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS