Archana Singh Chhatarpur: टिकट नहीं मिला तो फूट-फूट कर रोई यह महिला नेता

Archana Singh Chhatarpur: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने पहली सूची में बुंदेलखण्ड की पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है।
वही छतरपुर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष अर्चना सिंह बीते दिनों से टिकट की दावेदारी कर रही थी, लेकिन जब भाजपा की पहली लिस्ट जारी हुई जिसमें उनकी जगह पूर्व मंत्री ललिता यादव को मौका दिया गया है तो एक कार्यक्रम के दौरान अर्चना सिंह रोते हुए दिखाई दी।
अर्चना सिंह एक कावड़ यात्रा निकाल रही थी। जिसमें वो अपना संबोधन दे रही थी। इसी दौरान उनके आंसू निकल आए उन्होंने रोते हुये ही जनता से कहा आप मेरा साथ देंगे, आप मेरे साथ खड़े हैं। आज मैं अपने भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रही हूं और कहते हैं कि भोलेनाथ से जो मांगो वह देते हैं। हमें उम्मीद है कि वह हमारी मनोकामना भी पूरी करेंगे। अब सिर्फ आप सभी का साथ चाहिए। इतना कहकर अर्चना सिंह जोर-जोर से रोने लगी।
आपको बता दें कि छतरपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अर्चना सिंह को 2018 के विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था। जिसमें वे कांग्रेस के आलोक चतुर्वेदी से महज 3495 वोटों से चुनाव हार गई थी। चुनाव हारने के बाद से ही अर्चना सिंह क्षेत्र में खासी सक्रिय थी। उनको पूरी उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें एक बार और मौका जरूर देगी। लेकिन पार्टी ने चुनाव से ठीक 100 दिन पहले उनकी जगह पूर्व मंत्री ललिता यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।
बगावती कर सकती है अर्चना?
अभी के हालातों को और अर्चना सिंह के भाषण को देखा जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर पार्टी ललिता यादव की जगह उन्हें टिकट नहीं देती है, तो वे बगावती तेवर अपना सकती हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अर्चना सिंह की कावड़ यात्रा संपन्न होने के बाद वह चुनाव को लेकर क्या फैसला लेती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS