हथियारबंद बदमाशों ने चरवाहों से लूट ली लाखों की बकरियां, तलाश जारी

हथियारबंद बदमाशों ने चरवाहों से लूट ली लाखों की बकरियां, तलाश जारी
X
अज्ञात बदमाशों की संख्या 20 से 25, बकरियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर-

धार। हथियारों से लैस अज्ञात बदमाश 15 अगस्त को रिंगनोद के मजरे करमदिया से चरवाहों से 100 से अधिक बकरे-बकरियां छुड़ाकर लूट ले गए। मामला सरदारपुर थाने के रिंगनोद पुलिस चौकी का है, जहां जंगल में बकरी चराने गए चरावाहों से अज्ञात बदमाशों ने 100 के करीब बकरे-बकरियां लूट ली।

इसके बाद पीड़ितों ने रिंगनोद चौकी पर सूचना भी दी तथा रिंगनोद, अमझेरा और सरदारपुर क्षेत्र की पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश भी की पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई, बाद में ग्रामीणों ने रिंगनोद चौकी पहुंच 100 से अधिक बकरे- बकरियां अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वही रिंगनोद चौकी प्रभारी एन एस दंडोतिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंच चुका था। अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात बदमाशों की संख्या 20 से 25 बताई जा रही है।

Tags

Next Story