ड्राइवर की हत्या कर कार लूटने वाले दो गिरफ्तार, 10 हजार का ईनाम था घोषित

ड्राइवर की हत्या कर कार लूटने वाले दो गिरफ्तार, 10 हजार का ईनाम था घोषित
X
दो अज्ञात व्यक्तियों ने रेलवे स्टेशन से टैक्सी बुक की थी और 16 मार्च को ड्राइवर की क्षत-विक्षत लाश जमुना गांव के पास मिली। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। ड्राइवर की हत्या कर कार लूटने वालों को सतना पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार, मृतक का मोबाईल तथा पर्स भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी सतना के उतैली मोहल्ले के रहने वाले हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।

रामपुर बघेलान थाना के जमुना बिरहा रेलवे स्टेशन के पास 16 मार्च को मिले शव के मामले में खुलासा हो गया है और हत्या के बाद कार लूटने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सुशील कुमार वर्मन की हत्या कर लुटेरों ने कार लूट ली थी। मृतक रेलवे स्टेशन पर टैक्सी ड्राइवर का कार्य करता था। 15 मार्च को दो अज्ञात व्यक्तियों ने रेलवे स्टेशन से टैक्सी बुक की थी और 16 मार्च को ड्राइवर की क्षत-विक्षत लाश जमुना गांव के पास मिली। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

इसके अलावा कई टीमें आरोपियों के संबंध में जानकारी संकलित करने हेतु लगाई गई थीं। चार दिन बाद पुलिस ने लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार और दोनों अरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दीपक सिंह पटेल 23 वर्ष और वीरेन्द्र उर्फ प्रिंस सोनी 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को उतैली थाना कोलगवा के वार्ड क्रमांक 22 के रहने वाले हैं।

Tags

Next Story