फ्रीलांस डाट काम के जरिए नौकरी लगाने का झांसा देने वाले युवक को दिल्ली से किया गिरफ्तार - कामर्स की पढ़ाई करते बनाई वेबसाइट, फिर ठगी की घटनाओं को दिया अंजाम

भोपाल - बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले जालसाज को साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित फ्रीलासकर डाट काम नाम वेबसाइट पर के माध्यम से नौकरी का झांसा देता था और पंजीयन समेत अलग- अलग प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रुपये खातों में जमा करवा लेता था
साइबर क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस मामले की शिकायत अनुज पटेल ने की थी। अनुज ने पुलिस को बताया कि उसने फ्रीलांसर डाट काम पर नौकरी के लिए पंजीयन किया तो तुरंत नौकरी के लिए जवाब आया। उसे बताया गया कि टाइपिंग की नौकरी दी जाएगी। अनुज इसके लिए तैयार हो गया तो उसके इंटरनेट मीडिया के माध्यम वाट्सएप नंबर लेकर उस पर क्यूआर कोड भेजकर पंजीयन शुल्क, माईलस्टोन चार्ज, मीडिएटर कमीशन चार्ज, खाता सत्यापन आदि के नाम पर रुपये मांगे जाने लगा। अनुज को शंका हुई तो उन्होंने नौकरी करने से मना कर दिया। इसके बाद बाद जमा किए गए रुपए वापस करने के लिए रिफंड चार्ज, प्रोजेक्ट कैंसिलेशन फीस, जीएसटी फीस आदि के नाम पर कुल 54 हजार 722 रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपित सुरवीर सिंह निवासी शिवविहार, कराला दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। वह बीकॉम सेकंड इयर का छात्र है और ठगी कर रहा था। आरोपित के पास से एक मोबाईल फोन, एक सिम कार्ड, एक बैंक पासबुक, दो बैंक एटीएम कार्ड व आरोपी का आधार कार्ड को जब्त किया गया है। आरोपित से पूछताछ जारी है।
वर्जन -
इस मामले में और भी नए खुलासे होने की आशंका है। आरोपित के मोबाइल से उसकी जानकारी निकाली जा रही है। - अमित कुमार, डीसीपी (क्राइम)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS