खरगोन में पकड़ाया हथियारों का जखीरा, हथियार बनाने का सामान भी बरामद

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा है। 27 देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बड़ी मात्रा में हथियार बनाने वाली सामग्री भी जब्त की गई है। आरोपियों ने कमर में और थैली में पिस्टल छिपा रखी थी। नाले के पास से हथियारों का जखीरा पकड़ा गया है।
जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने खुलासा करते हुए बताया अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के चलते बलवाड़ा थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग पिस्टल कट्टे लेकर मोटर साइकिल से कसरावद की ओर से बामन्दी की तरफ जा रहे हैं।
उक्त सूचना पर टीम गठित कर दो व्यक्तियों को गुरप्रीत सिंह पिता भिंगार सिंह सिकलीकर निवासी नवलपुरा, धूलकोट कृपाल सिंह सिकलीगर 20 वर्ष नवलपुरा, गुरप्रीत सिंह से लेकर 19 वर्ष, जगदीश जग्गू पिता गंगाराम बारेला थाना चैनपुर को पकड़ा गया। गुरप्रीत सिंह के पास झोले में पांच देसी पिस्टल, कमर में दोनों तरफ एक एक पिस्टल, चेक करने पर दो जिंदा राहुल मिले पाल सिंह की तलाशी लेने पर कमरे में दोनों तरफ एक-एक पिस्टल मिली। रितु की कमर में दोनों तरफ एक पिस्टल जगदीश के हाथ में झोला चेक करते हुए शरीर की तलाशी लेने पर आसपास के गांव के बाहर नाले में हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गई है। बड़ी मात्रा में किए गए सिरवेल के पास गांव के बाहर 10 कट्टे 12 बोर की पिस्टल बनाने में उपयोग आने वाली सामग्री जब्त की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS