JABALPUR NEWS: बगलामुखी मंदिर के मंत्रोत्सव में आए इटली के कलाकार, दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पीएम मोदी की सराहना

जबलपुर : इटली देश का कला समूह मही कृष्ण लीला के विदेशी कलाकार जबलपुर पहुचें जहां पर उन्होंने कई भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी पहली बार संस्कारधानी जबलपुर में मंत्रोत्सव कार्यक्रम के तहत सिविक सेंटर स्थित सिद्ध मां बंगलामुखी मंदिर में आयोजित किया गया है। भाजपा विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक डॉ सुधांशु गुप्ता ने बताया कि पहली बार जबलपुर संस्कारधानी में इटली से पधार रहे मही कृष्ण लीला के विदेशी कलाकारों द्वारा इस अवसर पर अनेक भजन, मंत्र गायन की प्रस्तुति दी गई।
प्रधानमंत्री ने की विदेशी कलाकारों की तारीफ
इसके साथ ही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली प्रवास पर गए थे तब इन्हीं कलाकारों द्वारा इटली की राजधानी रोम में प्रधानमंत्री के समक्ष इन्ही विदेशी कलाकरों ने प्रस्तुति दी थी और प्रधानमंत्री ने इस पूरे समूह की प्रशंसा करते हुए इन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दी थी। आजादी के अमृत महोत्सव के समय में भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा विदेश संपर्क विभाग द्वारा यह आयोजन मध्यप्रदेश के जबलपुर में किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS