Arun Yadav : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने जताई शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की आशंका , सरकार से मांगा जबाब

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( mp election ) होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर हैं । जहां एक तरफ भाजपा, प्रदेश सरकार ( mp goverment ) की योजनाओं के लाभ जनता को बता रही है तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और कुकर्मों को उजागर करने का काम कर रही है ।
शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की आशंका जताई
इसी क्रम मे अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की आशंका जताई है और कहा है कि शिक्षक भर्ती वर्ग-3 विज्ञप्ति में 7500 पद पर भर्ती निकाली गई थी लेकिन भर्ती केवल 5500 शिक्षकों की हुई तो आखिर सरकार ने 2000 पदों का क्या किया? अरुण यादव ने इस विषय पर सरकार से जवाब मंगा है।
क्या किया ट्विट
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सुभाष यादव ने ट्विट किया है कि शिक्षक भर्ती में फ़िर से गड़बड़ी ?
सरकार ने मई 2, 2023 को 7500 शिक्षक भर्ती वर्ग 3 का विज्ञापन निकला ।
रिटेन क्लीयर करने के बाद काउंसिलिंग के लिए 6500 से अधिक चयनित शिक्षकों को बुलाया।यानी विज्ञापन से 1000 कम ।
फ़िर अगस्त 10, 2023 को निकाले एक आदेश के अनुसार अभी तक जिलेवार नियुक्ति सिर्फ 5500 शिक्षकों की हुई ।
चयनित शिक्षक इस बात से परेशान है कि आखिर सरकार ने 2000 पदों का क्या किया ?
चयनित शिक्षकों को इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है ।
शिक्षक भर्ती में फ़िर से गड़बड़ी ?
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) August 14, 2023
सरकार ने मई 2, 2023 को 7500 शिक्षक भर्ती वर्ग 3 का विज्ञापन निकला ।
रिटेन क्लीयर करने के बाद काउंसिलिंग के लिए 6500 से अधिक चयनित शिक्षकों को बुलाया।
यानी विज्ञापन से 1000 कम ।
फ़िर अगस्त 10, 2023 को निकाले एक आदेश के अनुसार अभी तक जिलेवार… pic.twitter.com/FAqcz8eH4n
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS