रिश्वत लेता ASI कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने पर SDOP ने शुरू की जांच

शिवपुरी। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार सूबे में भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की बात करती हो लेकिन सरकारी अधिकारी-कर्मचारी मुख्यमंत्री की मंशा का पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले में सामने आया है, जहां एक एएसआई का दस हजार रुपये रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि हरिभूमि वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
देशभक्ति और जनसेवा का दावा करने वाले पुलिस विभाग में एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल पूरा मामला शिवपुरी के मायापुर पुलिस थाने का है, जहां पदस्थ ASI प्रताप सिंह गुर्जर पर आरोप है कि उन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकियां देकर ग्रामीण बृजेंद्र सिंह यादव से बीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। वहीं बृजेंद्र यादव ने ASI प्रताप सिंह गुर्जर को दस हजार रुपये भी दिए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया, जिसमें दिख रहा है कि ASI प्रताप सिंह गुर्जर सरेआम रिश्ववत ले रहे हैं। फरियादी ने रिश्वतखोर एएसआई की शिकायत अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दर्ज कराई है।
इस मामले में ASI प्रताप सिंह गुर्जर से परेशान होकर पीड़ित बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है। पीड़ित बृजेंद्र यादव का कहना है कि वह अकेला पीड़ित नहीं है आसपास के ग्रामीण भी उप निरीक्षक प्रताप सिंह गुर्जर से परेशान हैं।
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया का कहना है कि- मामला संज्ञान में आया है, पिछोर एसडीओपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी और जांच में दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS