डामर से भरा टैंकर पलटा, दबने से क्लीनर की मौत

भोपाल। खजूरी सड़क सड़क क्षेत्र स्थित फंदा टोल नाका जीरो पाइंट पर शुक्रवार शाम डामर से भरा डंपर पटल गया। इस हादसे में क्लीनर की दबने से मौत हो गई, जबकि ड्राइवर मौके पर टैंकर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर चालक पर प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही गुजरात से मृतक के परिजन भोपाल पहुंच गए थे। शनिवार को शव पीएम के बाद उन्हें सौंप दिया गया है।
एसआई शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि भरत भाई पिता कोमा भाई ठाकुर (28) गुजरात का रहने वाला था। वह ड्राइवर के साथ डामर का टैंकर लेकर निकला था। गुजरात से टैंकर रायसेन तक पहुंचाकर डामर खाली कराना था। इससे पहले ही फंदा टोल नाके से कुछ दूरी पर शाम करीब साढ़े सात बजे के आसपास जीरो पाइंट क्षेत्र में पहुंचते ही टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में क्लीनर की भरत भाई की दबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा कराया और मृतक का शव निकालकर पीएम के लिए पहुंचाया। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है। ड्राइवर से पूछताछ के बाद ही हादसे के सही कारण स्पष्ट हो सकेगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS