विधानसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने अब तक 192 निर्दिलीय चुनाव चिन्ह किए आवंटित

विधानसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने अब तक 192 निर्दिलीय चुनाव चिन्ह किए आवंटित
X
विधानसभा चुनाव सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ता जा रहा है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 2 नवंबर को नाम वापसी का आखिरी मौका है।

भोपाल। विधानसभा चुनाव सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ता जा रहा है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 2 नवंबर को नाम वापसी का आखिरी मौका है। इसके बाद मैदान में डटे पार्टी प्रत्याशियों के अलावा निर्दलियों को उनके चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। इस बार निर्वाचन आयोग की तरफ से 192 चुनाव चिन्ह रखे गए हैं।

चप्पल मध्य विस से निर्दलीय प्रत्याशी ने मांगा

इसमें जूता, चप्पल, गैस सिलेंडर, कड़ाही, नूडल्स कटोरा, रोड रोलर, पिन के अलावा एसी, अलमारी, एप्पल, आॅटो रिक्शा, बेबी वॉकर, गुब्बारा, चूड़ियां, फलों से भरी टोकरी, बल्ला, बल्लेबाज, बैटरी टॉर्च, मोतियों का हार, बेल्ट, बेंच, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्कुट, ब्लैक बोर्ड, आदमी व पाल युक्त नौका, बक्सा, डबल रोटी, ब्रेड टोस्टर, ईंटें, ब्रीफकेस, ब्रुश, बाल्टी, केक, कैल्कुलेटर, कैमरा, केन, शिमला मिर्च, कैरम बोर्ड, फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा, जंजीर, चक्की, चपाती रोलर, शतरंज का बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट, नारियल फार्म, कलर ट्रे और ब्रुश, कम्प्यूटर , माउस, चारपाई, क्रेन, घन, कटिंग फ्लायर, हीरा, डीजल पंप, डिश एंटीना, डोली, द्वारा हैंडल, दरवाजे की घंटी, ड्रिल मशीन, डंबल, कूड़ादान, कान की बालियां, बिजली का खंभा, लिफाफा, एक्सटेंशन बोर्ड, फब्बारा, कीप, प्रेशर कुकर सहित 192 चुनाव चिन्ह उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। चप्पल मध्य विस से निर्दलीय प्रत्याशी ने मांगा है।

Tags

Next Story