भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्रवाई 13 मार्च तक के लिए स्थगित, स्पीकर के खिलाफ कांगेस का अविश्वास प्रस्ताव

भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्रवाई 13 मार्च तक के लिए स्थगित, स्पीकर के खिलाफ कांगेस का अविश्वास प्रस्ताव
X
मध्यप्रदेश विधानसभा की आज की कार्रवाई हंगामे की भेंट चढ़ गई। जीतू पटवारी के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई से नाराज कांग्रेस ने आज स्पीकर गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया। गौतम ने कहा कि इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सदन के अंदर नरोत्तम मिश्रा, लक्ष्मण सिंह एवं डॉ गोविंद सिंह के बीच तीखी बहस हुई। हंगामे के कारण पहले सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित हुआ और इसके बाद कार्रवाई 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की आज की कार्रवाई हंगामे की भेंट चढ़ गई। जीतू पटवारी के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई से नाराज कांग्रेस ने आज स्पीकर गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया। गौतम ने कहा कि इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सदन के अंदर नरोत्तम मिश्रा, लक्ष्मण सिंह एवं डॉ गोविंद सिंह के बीच तीखी बहस हुई। हंगामे के कारण पहले सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित हुआ और इसके बाद कार्रवाई 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।

नरोत्तम मिश्रा के निलंबन की मांग

हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मेरी तरफ पुस्तक फेंक कर मारी। इसलिए उन्हें भी सदन से निलंबित किया जाए। मिश्रा ने कहा कि मेरे हाथ में पुस्तक थी और मैंने चपरासी को एक तरफ करना चाहिए, इस दौरान पुस्तक मेरे हाथ से छूट गई। फिर भी इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं। इसके साथ कांग्रेस स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नोटिस को स्वीकार करने पर अड़ गया। दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ। एक बार स्थगित करने के बाद अंतत: कार्रवाई 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Tags

Next Story