Assembly Secretariat : फर्जी नियुक्ति के आरोपी को किया गया परमानेंट , मामला है कोर्ट में विचाराधीन

भोपाल । राजधानी भोपाल से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां पर विधानसभा में मंगलवार को नियमों को ताक पर रख विधानसभा में नौकरी पाने के आरोपी देवेंद्र तिवारी की नियुक्ति को वैधानिक किया गया है । इस मामले में आरोपी की 2015 में एफआईआर दर्ज हुई है और वर्तमान में यह मामला कोर्ट में है लेकिन उसे छह महीने के लिए विधानसभा में पर्यवेक्षक पद पर नियुक्त कर दिया गया है । आप को बता दें कि इस नियुक्ति विवाद में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आरोपी हैं ।
देवेंद्र तिवारी भी था आरोपी
दरअसल दिग्विजय शासनकाल में हुई देवेंद्र तिवारी सहित 17 अवैध भर्ती मामले में 2015 में सचिवालय के द्वारा तत्कालीन विस अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें विधानसभा के 17 अधिकारी-कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया था इसमें देवेंद्र तिवारी भी आरोपी था । इस एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि इनकी नियुक्तियां नियमों को ताक पर रख तत्कालीन विस अध्यक्ष की पसंद से हुई थी।
नियुक्ति को वैधानिक किया गया
लेकिन अब इस मामले में आरोपी देवेंद्र तिवारी की नियुक्ति को वैधानिक किया गया है औऱ छह महीने के लिए विधानसभा में पर्यवेक्षक पद पर नियुक्त कर दिया गया है । इस आदेश में विधानसभा सचिवालय ने यह साफ कर दिया कि यह पदोन्नति कोर्ट के फैसले के अधीन होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS