विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने साइकिल यात्रा के छठवें दिन आठ गांवों में किया जनसंपर्क, कहा- साइकिल यात्रा ने हजारों लोगों से मिलने का सुअवसर दिया

भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की आठ दिवसीय जनसंपर्क साइकिल यात्रा जारी है। विधानसभा अध्यक्ष ने यात्रा के छठवें दिन ग्राम डिहिया से यात्रा आरंभ की। उनका दावा है कि एक ओर इस यात्रा के माध्यम से जनसमस्याओं का निराकरण हो रहा है तो वहीं ये यात्रा सामाजिक चेतना के सम्प्रेषण का माध्यम भी बन रही है। गौतम ने यात्रा के दौरान शिवराजपुर आंगनवाड़ी केंद्र में कन्या पूजन कर "बेटी है तो कल है" का संदेश दिया। गौतम ने बालिकाओं को पोषण आहार का वितरण भी किया। गौतम ने साइकिल यात्रियों के साथ ग्राम शिवराजपुर, तेदुआ, परसिया, भलुआ, नईगढ़ी, देवगना तथा पुरवा में जनसंपर्क किया। साइकिल यात्रा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न गांवों में आमजनता से संवाद करते हुए कहा कि साइकिल यात्रा ने हजारों लोगों से मिलने का सुअवसर दिया है। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा आमजनता की कठिनाइयों के संबंध में यात्रा के दौरान जानकारियां मिली हैं। साइकिल यात्रा के जन समर्थन की ऊर्जा से देवतालाब क्षेत्र में विकास के बड़े कार्यों का मार्ग प्रशस्त होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि साइकिल यात्रा का समापन भगवान भोलेनाथ की नगरी देवतालाब में 31 अक्टूबर को होगा। प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अवसर पर जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में सोलर प्लांट लगाने के लिए सैकड़ो हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है। इसी तरह गो अभयारण्य की स्थापना के लिए भी पर्याप्त जमीन उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS