ATM बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नगदी व लाखों के सामान के साथ 2 गिरफ्तार

राजगढ़। पुलिस लगातार साइबर संबंधी अपराधों को घटित करने वाले एवं एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एटीएम, नगदी व वाहन सहित कुल 1 लाख 80 हजार का सामान जब्त किया है।
थाना कोतवाली में 23 नवंबर को फरियादी सुरभि पांडे पिता दिनेश चंद्र पांडे, इंजीनियर ने थाना पर रिपोर्ट किया कि वह 20 नवंबर को राजगढ़ बस स्टैंड स्थित एटीएम से पैसे निकालने गई थी, वहां एटीएम का टच काम नहीं कर रहा था। तभी फरियादी के पीछे खड़े दो लड़के एटीएम से पैसे निकालने में सुरभि पांडे की मदद करने लगे। मदद करने के झांसे में आकर जब उन्होंने अपना पिन पैसे निकालने के लिए डाला तो पीछे खड़े हुए लड़कों ने उनका पिन देख लिया और ध्यान भटका कर उनका एटीएम कार्ड बदलकर किसी दूसरे अज्ञात व्यक्ति का एटीएम कार्ड दे दिया। इस पर फरियादी का ध्यान नहीं गया इसके बाद फरियादी के पास 20 नवंबर को 20,000 रुपए ट्रांसफर का मैसेज मोबाइल पर आया।
फरियादी ने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो उनके अकाउंट से 1 लाख 6 हजार का ट्रांजैक्शन हुआ, जो उन्होंने नहीं किया था। इसके बाद फरियादी ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत थाना कोतवाली राजगढ़ में की। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 598/20 धारा 420 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान एसबीआई एटीएम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो मोटरसाइकिल वाले लड़कों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई।
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई और दोनों लड़कों की पहचान चतरूखेड़ी थाना सारंगपुर के रूप में हुई जब दोनों लड़कों से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि हम दोनों मिलकर महिला व बुजुर्ग व्यक्ति का ध्यान भटका कर धोखे से उनका एटीएम कार्ड चेंज कर देते हैं। राजगढ़ की घटना से लगभग 13 दिन पहले इन दोनों आरोपियों के द्वारा तलेन में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 20,000 रूपये निकाले थे। इन दोनों आरोपियों से अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड घटना में इस्तेमाल करना स्वीकार किया है। वहीं घटना घटित करने के लिए दो मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल एवं एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल कीमती 1 लाख रुपए के जब्त किए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS