एमपी में आदिवासियों पर अत्याचार, राज्यपाल के पास पहुंचे आदिवासी विधायक

MP Congress : मध्यप्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ हो रही घटनाओं के लेकर आज मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ आदिवासी कांग्रेस विधायक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगू भाई पटेल से न्याय की मांग कर एक ज्ञापन सौंपा
राज्यपाल से मिलने पहुंचे कांग्रेसियों में कमलनाथ, आदिवासी विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह शामिल रहे। प्रदेश में सीधी पेशाब कांड और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर कमलनाथ कें साथ कांग्रेस के 29 आदिवासी विधायक राजभवन पहुंचे, हालांकि 5 विधायकों को ही अंदर जाने की इजाजत दी गई।
राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि आदिवासी समुदाय की पीड़ा, वंचना और संघर्ष को आप जैसा संवेदनशील व्यक्ति अच्छी तरह समझ सकता है। लेकिन हमारा दुख तब और बढ़ जाता है जब आदिवासियों पर अत्याचार सत्ताधारी दल के नेताओं के द्वारा या उनके संरक्षण में किए जाते हैं।
ज्ञापन में आगे कहा कि प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार का आदिवासी विरोधी रवैया इस बात से भी समझा जा सकता है कि आदिवासी कल्याण का बजट राजनीतिक स्वरूप की सरकारी रैलियों पर खर्च कर दिया जाता है। अनुसूचित जनजाति के लोग अपने लिए बनाए गए अजाक थानों में शिकायत कराते हैं, लेकिन उन थानों का बजट भी शासन ने स्वीकृत नहीं किया है। अगर अपराध सामने आता है तो सत्ताधारी लोग उसे दबाने में लग जाते हैं। इस तरह से मध्यप्रदेश की सरकार और राजनीतिक तंत्र एक ऐसा घृणा और अन्याय का वातावरण पैदा कर रहा हैं जिसमें आदिवासी समुदाय के प्रति अत्याचार दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि प्रदेश के संवैधानिक मुखिया होने के नाते आप इस मामले मे अपनी शक्तियों का प्रयोग करें और सरकार को आदिवासी अत्याचार रोकने के लिए आदेशित करें।
कांग्रेस पार्टी मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हर स्तर पर इन अत्याचारों का विरोध कर रही है ओर जो भी संभव सहायता है, वह आदिवासी समुदाय के पीड़ित व्यक्तियों को उपलब्ध करा रही हैं ।आपका हस्तक्षेप इसलिए जरूरी है कि यह मामला आदिवासी समुदाय की स्वतंत्रता का है, सुरक्षा का है, सम्मान का है, मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा का है और मानवता की रक्षा का है। आपसे तत्काल कार्यवाही की अपेक्षा के साथ।
24 घंटे झूट बोलते है - वीडी शर्मा
कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन देने के मामले मे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ये झूठ की बुनियाद पर बैठे हुए लोग हैं। भारत के अंदर सर्वाधिक झूठ बोलने वाले लोग हैं। 24 घंटे झूठ बोलते हैं। बीजेपी की सरकार है तो कोई भी हो, अगर किसी के खिलाफ कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होती है।
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि आदिवासी समाज के भाई और बहन या दलित समाज के भाई या बहन या किसी भी समाज के किसी व्यक्ति भी किसी प्रकार की घटना होती है। तो, उस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई हुई है। लेकिन कमलनाथ जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं, आपका जो दोहरा चरित्र है। आज आपके साथ मैंने सुना है कि आपके कैबिनेट के मंत्री रहे उमंग सिंगार जी वो आपके डिलेगेशन में गए हैं। राजभवन के अंदर। उन पर क्या आरोप है, मप्र जरा पूछना चाहता है कमलनाथजी, इस प्रकार के अपराधिक तत्व आपके साथ में है। एक बहन ने उनकी प्रताड़ना से आत्महत्या कर ली थी। अभी पेंडिंग है केस
दिग्विजय सिंह के सने हाथ!
वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि कमलनाथजी आपके हाथ भी कहां सने हुए हैं। दिग्विजय सिंहजी के हाथ कहां सने हुए हैं। पूरा मप्र जानता है। मैं पूछना चाहता हूं कमलनाथ जी सागर के अंदर दलित भाई की हत्या, आपकी सरकार थी। आप मुख्यमंत्री थे। जिंदा जला दिया गया था। क्या किया था आपने . अभी शिवपुरी के अंदर नरवर अल्पसंख्यक समुदाय के अपराधियों ने गुंडों ने, एक दलित भाई को, केवल समाज के भाई को मल खिलाई थी। कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, कांग्रेस के विधायक कहां चले गए। आप 24 घंटे तुष्टिकरण की राजनीतिक करना, झूठ छल की राजनीति करना. और, इस प्रकार से प्रदेश का वातावरण बिगाड़ना दुर्भाग्यजनक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS