Attack on Bhopal police:बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस पर तलवार से हमला

भोपाल। राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद है।अब तो पुलिस (Attack on Bhopal police) भी बदमाश का शिकार होने लगी है। बदमाशों द्वारा आए दिन पुराने भोपाल पर इस तरह की घटना सामने आती रहती है।
एएसआई पर तलवार से किया हमला
कोतवाली थाने में पदस्थ एएससाई पर बदमाशों ने तलवार से हमला किया है। बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर बदमाश उत्पात कर रहे थे। सड़क पर लड़ रहे बदमाशों को रोकने पहुंचे एएसआई जगदीश रघुवंशी पर बदमाशों ने हमला कर दिया जिससे उनके हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। थाने से घर जा रहे एएसआई ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया जिसके बाद उनके साथ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
आरोपी हुए मौके से फरार
एएसआई ने बदमाशों को रोकने का प्रयास कर रहे थे तभी बीच बचाव में एएसआई के हाथ में तलवार लगी। आरोपी मौके से फरार हो गए है। तलैया पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं।
इस्लामापुर के बताए जा रहे बदमाश
जानकारी सामने आ रही है कि शराब पीने के बाद बदमाशों में विवाद हुआ था विवाद के बाद आपस में मारपीट करने लगे थे। बीच बचाव करने पहुंचे एएसआई पर तलवार चला दी। घायल एएसआई को मेडिकल और उपचार के लिए हमीदिया हॉस्पिटल भेजा गया। थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौड़ सहित तलैया और कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS