Mirchi Baba Attack : भोपाल जेल में बंद मिर्ची बाबा पर हमला, सिर में आईं चोट

Mirchi Baba Attack : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल की केंन्द्रीय जेल में रेप के आरोप में बंद मिर्ची बाबा पर हमला हुआ है। हमले में बाबा के सिर और हाथ में चोट आई है। बताया जा रहा है कि बाबा पर जेल के ही एक कैदी ने हमला किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबा और कैदी के बीच टीवी चौनल बदलने को लेकर विवाद हुआ था। हमले में बाबा के हाथ और सिर में चोटे आई है। घटना के बाद हमला करने वाले कैदी को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।
बाबा पर है रेप का आरोप
आपको बता दें कि रायसेन की रहने वाली एक महिला ने मिर्ची बाबा पर रेप का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 8 अगस्त को ग्वालियर के होटल से बाबा को गिरफ्तार किया था। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके बच्चे नही है, बच्चे होने के चलते वह बाबा के संपर्क में आई थी। और बाबा ने उसे इलाज के बहाने नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ गंदा का किया था।
आपको यह भी बता दें कि मिर्ची बाबा का पूरा नाम वैराग्यानंद गिरी महाराज है। मिर्ची बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की जीत के लिए लाल मिर्ची का हवन किया था। तभी से बाबा सुर्खियों में आए थे। मिर्ची बाबा को कमलनाथ सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा भी था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS