पुलिस टीम पर जोरदार हमला, घायल एसआई अस्पताल दाखिल, सट्टेबाजों ने छत से बरसाए पत्थर

पुलिस टीम पर जोरदार हमला, घायल एसआई अस्पताल दाखिल, सट्टेबाजों ने छत से बरसाए पत्थर
X
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस पार्टी पर हमले की खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि इस हमले में एक एसआई घायल है। घायल एसआई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर दो महिला और तीन पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन तनाव के हालात को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। जिले के कंपू थाना क्षेत्र के गड्ढेवाले मोहल्ले में सट्टेबाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस को आज पूरे मोहल्ले के आक्रमण का शिकार होना पड़ा। पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की गई। महिलाएं, पुरूष अपनी घरों की छतों से पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंककर हमला करने लगे। हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा गंभीर एसआई सौरभ श्रीवास्तव को उपचार के लिए अस्पताल तक ले जाना पडा है।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि कंपू थाना क्षेत्र में गड्ढेवाले मोहल्ले में जैसे ही पुलिस सट्टेबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम पहुंची, मोहल्लेवासियों ने पुलिस पर हमला शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा। हमले में घायल एसआई सौरभ श्रीवास्तव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने दो महिलाएं, तीन पुरुष समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

Tags

Next Story