DFO पर पेट्रोल डालकर की जलाने की कोशिश, पेंशन को लेकर परेशान आरोपी रिटायर्ड कर्मचारी

DFO पर पेट्रोल डालकर की जलाने की कोशिश, पेंशन को लेकर परेशान आरोपी रिटायर्ड कर्मचारी
X
घटना के बाद डीएफओ कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी सन्न, रिटायर्ड बाबू ने पेंशन न मिलने पर 26 जनवरी को अपनी जान देने की बात भी कही थी। पढ़िए पूरी खबर-

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में डीएफओ कार्यालय पर एकाएक हड़कंप मच गया, जब रिटायर्ड लिपिक ने डीएफओ पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। यह घटना देख डीएफओ कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी सन्न रह गए और आनन-फानन में डीएफओ को आग के हवाले करते हुए रिटायर्ड बाबू को पकड़कर बामुश्किल बचाया। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड बाबू अपनी पेंशन को लेकर परेशान हैं और सालों से अपनी पेंशन को निकलवाने को लेकर विभाग के चक्कर काट रहे हैं, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।

जानकारी के मुताबिक डीएफओ लवित भारती को आग के हवाले करते रिटायर्ड बाबू कैलाश नारायण भार्गव ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने की कोशिश की है। रिटायर्ड बाबू कैलाश नारायण भार्गव ने बताया कि वह अपनी पेंशन को लेकर परेशान हैं और सालों से अपनी पेंशन को निकलवाने को लेकर विभाग के चक्कर काट रहे हैं। इसी के चलते आज वह फिर अपनी समस्या के निदान के लिए डीएफओ कार्यालय पहुंचे थे।

वहीं वन विभाग के आलाधिकारियों का कहना है कि उन्हें नियमानुसार पेंसन दी जा रही है लेकिन रिटायर्ड बाबू नियम विरुद्ध पेंशन की राशि बढ़ाकर देने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि वन विभाग से रिटायर्ड बाबू कैलाश नारायण भार्गव इससे पहले अपनी मागों को लेकर जिला कलेक्टर से लेकर विधायक और मंत्री से अपनी समस्या के निदान के लिए आवेदन दे चुके हैं और अगर उनकी समस्या का निदान नहीं होता है तो वह 26 जनवरी को अपनी जान देने की बात भी कह चुके हैं।

Tags

Next Story