Neemuch News: कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का आडियो वायरल, पार्टी के प्रत्याशी को वोट न देने की बात कही

Neemuch News: कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का आडियो वायरल, पार्टी के प्रत्याशी को वोट न देने की बात कही
X
जानकारी के मुताबिक, जावद विधानसभा से कांग्रेस से टिकट की दौड़ में समंदर पटेल के साथ ही राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार, बालकिशन धाकड़ भी टिकट बटने के पहले तक थे।

Neemuch News: नीमच। कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमे जावद विधान सभा से कांग्रेस के नेता और कांग्रेस के प्रत्याशी समंदर पटेल को वोट नहीं देने की बजाय उन्हे हराने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जावद विधानसभा से कांग्रेस से टिकट की दौड़ में समंदर पटेल के साथ ही राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार, बालकिशन धाकड़ भी टिकट बटने के पहले तक थे। मगर कांग्रेस ने इस बार का समीकरण देखते हुए पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया इसके बाद अहीर ने निर्दलीय नामांकन भी दाखिल कर दिया था। लेकिन पार्टी की समझाइश पर अहीर ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।

प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही पूरा प्रदेश का चुनावी समीकरण हिल गया, प्रदेश में अलग- अलग जगह कार्यकर्ताओं ने बगावत कर दिया इसके साथ ही चुनाव के दरमियां कई जानकारियां सामने आई थी की अहीर पटेल के विरोध में कार्य कर रहे है। इसके बाद शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर एक ओडियो बड़ी तेजी से वायरल होने लगा। इसमें अहीर ढाणी के किसी रमेश से बात कर रहे है। वे पटेल को वोट नहीं देने की बात बोल रहे है। वहीं भाजपा प्रत्याशी से पांच लाख रुपये लेकर उसके पक्ष में मतदान करने की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

Tags

Next Story