Auto Sector Sales : दस दिन में हुई शहर में 150 करोड़ रुपए से अधिक की धनवर्षा

Auto Sector Sales : दस दिन में हुई शहर में 150 करोड़ रुपए से अधिक की धनवर्षा
X
शारदीय नवरात्र के साथ ही राजधानी के सभी बाजार गुलजार रहे, लेकिन सबसे ज्यादा दशहरा तक आटोमोबाइल्स सेक्टर खूब चमका। इस बार गत वर्ष की तुलना में आटोमोबाइल सेक्टर में 25 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ हुई।

भोपाल। शारदीय नवरात्र के साथ ही राजधानी के सभी बाजार गुलजार रहे, लेकिन सबसे ज्यादा दशहरा तक आटोमोबाइल्स सेक्टर खूब चमका। इस बार गत वर्ष की तुलना में आटोमोबाइल सेक्टर में 25 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ हुई। मंगलवार को दशहरा पड़ने से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर्स की बुकिंग करने वाले अधिकांश लोगों ने वाहनों की डिलीवरी नहीं ली, लेकिन बीते दस दिनों में इस सेक्टर में करीब 60 करोड़ रुपए की धनवर्षा हुई।

करोड़ों रुपए का व्यापार हुआ

तो सर्राफा बाजार में 30 करोड़ रुपए का सोना और चांदी की बिकी। तो इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में शुरू नवरात्रि से दशहरा तक करीब 20 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बिका, जबकि रियल एस्टेट सेक्टर में 1859 रजिस्ट्रियां हुई और तीन करोड़ का राजस्व पंजीयन विभाग को प्राप्त हुआ। इस हिसाब से बीते दस दिनों में इस सेक्टर में करीब 40 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बिकी। तो बर्तन, साज सज्जा, किराना सहित अन्य बाजारों में भी करोड़ों रुपए का व्यापार हुआ। बाजार जानकारों के अनुसार बाजार में ज्वैलरी, प्लॉट, मकान, बाइक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की बुकिंग कराने के लिए लोग पहुंचे हैं। इसके अलावा लोगों का इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदी की। सबसे ज्यादा बिक्री वाहनों की हुई है। इस बार धान की पैदावार अच्छी हुई है इसलिए किसान भी खर्च करने में पीछे नहीं हैं। कुल मिलाकर राजधानी के बाजारों में चौतरफा 150 करोड़ रुपए से अधिक की धनवर्षा हुई।

बीते दस दिनों में गुलजार रहे बाजार पर एक नजर

वाहन :60 करोड़ रुपए

सोना -चांदी : 30 करोड़ रुपए

रियल एस्टेट :40 करोड़ रुपए

कपड़े :5 करोड़ रुपए

बर्तन : 5 करोड़ रुपए

सजावटी सामान :5 करोड़ रुपए

इलेक्ट्रॉनिक्स :20 करोड़ रुपए

Tags

Next Story