एविएशन डिप्लोमा करने वाले छात्रों को हाथों-हाथ मिल जॉब प्लेसमेंट्स,राजधानी के एक हजार युवाओं को मिली नौकरी

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में एविएशन डिप्लोमा करने में छात्रों को रुचि बढ़ रही है। साथ ही इस डिप्लोमा करने वाले युवाओं को हाथों-हाथ नौकरी मिल रही है। इसी के तहत भारत के प्रमुख वोकेशनल और स्किल डेवलपमेंट एजुकेशन प्रोवाइडर्स में से एक माईफ्लेज ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट्स ने घोषणा की है कि एविएशन क्षेत्र में इसके भोपाल केंद्र से 1000 छात्रों के जॉब प्लेसमेंट्स हुए हैं। इंडस्ट्री की कुछ प्रमुख कंपनियों ने वर्तमान बैच के छात्रों को चयनित किया है। यह इंस्टीट्यूट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसकी वजह से इसके छात्र भारत की टॉप एविएशन कंपनियों में जॉब मिल सकी।
युवाओं को करियर की दी जानकारी
इसी के तहत माईफ्लेज ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट्स ने एक सेमीनार कर युवाओं को करियर को लेकर जानकारी दी। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। पियाली चटर्जी घोष, फाउंडर और डायरेक्टर, माईफ्लेज ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट्स ने बतााया कि भोपाल एविएशन में एक साल के इस डिप्लोमा प्रोग्राम को सिर्फ प्लेसमेंट की ही उपलब्धि नहीं मिली हैं, बल्कि छात्रों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हम इच्छुक छात्रों के बीच इसे लेकर बढ़ती दिलचस्पी को देखकर काफी उत्साहित हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS