आवास योजना का लाभ न मिलने से नाराज युवक ऊंची टँकी पर चढ़ा, हड़कम्प का माहौल

आवास योजना का लाभ न मिलने से नाराज युवक ऊंची टँकी पर चढ़ा, हड़कम्प का माहौल
X
बता दें कि कुछ माह पूर्व इसी पानी की टंकी से कूद कर एक युवती ने अपनी जान दे दी थी। पढ़िए पूरी खबर-

शिवपुरी। जिले के फिजिकल थाने क्षेत्र में पानी की टंकी पर एक युवक के चढ़ने से हड़कंप मच गया। पानी की टंकी पर चढ़ने का कारण युवक ने आवास योजना का लाभ न मिलने से अपनी नाराजगी को बताया।

वहीं पुलिस की तत्परता के चलते टंकी पर चढ़े युवक को बातों में पीछे से पुलिस ने पकड़ा और नीचे उतारा। बता दें कि कुछ माह पूर्व इसी पानी की टंकी से कूद कर एक युवती ने अपनी जान दे दी थी।

Tags

Next Story