Baba Mahakal : बाबा महाकाल का बिगड़ रहा स्वरूप, लगातार छोटा हो रहा ज्योतिर्लिंग

Ujjain Baba Mahakal : देश और दुनिया के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन बाबा महाकाल लगातार छोटे होते जा रहे है। महाकाल का शिवलिंग का स्वरूप बिगड़ता ही जा रहा है। महाकाल में बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं के शिवलिंग को छूने और रगड़ने से ज्योतिर्लिंग छोटा होता जा रहा है।
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने इस बात का खुलासा किया हैं। इस टीम को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित किया गया है। यह टीम हर साल अपनी रिपोर्ट सौंपती है। हाल ही में टीम ने एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें बताया गया है कि महाकाल ज्योतिर्लिंग का आकार छोटा होता जा रहा है। एएसआई और जीएसआई की टीम ने साल 2022 में महाकाल के लगातार घटते कद को लेकर चिंता जाहिर की थी।
टीम ने कहा है कि ज्योतिर्लिंग का आकार घटता ही जा रहा है। शिवलिंग में छेद भी होने लगे है। टीम का कहना है कि इसके लिए गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित करना होगा। टीम ने 2021 की रिपोर्ट में कहा है कि महाकाल ज्योतिर्लिंग का आकार धीरे-धीरे कम हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS