एसपी ऑफिस में ASI ने बाबू को पीटा, एक सप्ताह से दफ्तर के चक्कर कटवाने पर हुआ विवाद

मुरैना। पुलिस अधीक्षक ऑफिस में पदस्थ वरिष्ठ बाबू ओपी शर्मा और एक एएसआई की दफ्तर में ही हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद की वजह एएसआई नीरज परमार की छुट्टी से लौटने पर वापसी नहीं कराना था। बाद में एसपी ललित शाकयवार ने दोनों पक्षों को बुलाकर नसीहत दी कि धैर्य रखिए।
बताया गया है कि एएसआइ कुछ दिन पहले छुट्टी पर गए थे, जो 7-8 दिन पहले छुट्टी से वापस भी आ गए। छुट्टी से लौटा एएसआई अपनी आमद देने और ड्यूटी जॉइन करने के लिए एक सप्ताह से दफ्तर के चक्कर काट रहा था। लेकिन ऑफिस के बड़े बाबू जिनको छुट्टी से लौटे कर्मचारियों की आमद लेने का अधिकार है, उन्होंने एएसआई को इनके काम पर ज्वाइन नहीं कराया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो एएसआइ को जितने दिन का अवकाश मिला था, उनसे कुछ अतिरिक्त दिन की छुट्टी मनाकर वह लौटा था। इसी बात पर बड़े बाबू ने तमाम पेंच फंसा दिए और आठ दिन से हर रोज बुलाकर घंटों तक बैठाए रखकर एएसआइ को वापस लौटा देते थे। बताया गया है कि एएसआइ की आमद दर्ज करने के एवज में बड़े बाबू ने उनसे कुछ रिश्वत की मांग भी कर डाली थी। एक सप्ताह से परेशान हो रहे और रिश्वत की मांग पर एएसआइ का धैर्य शनिवार को टूट पड़ा।
एसपी ऑफिस की स्थापना शाखा में पदस्थ वरिष्ठ बाबू ओपी शर्मा शनिवार शाम 4 से 6 बजे के बीच दफ्तर में बैठे थे। इसी दौरान आवक-जावक शाखा में पदस्थ एएसआई नीरज परमार आये और ड्यूटी पर वापसी कराने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और मामला बिगड़ा तो एएसआई नीरज परमार ने सब इंस्पेक्टर (बाबू) ओपी शर्मा पर हाथ साफ कर दिया।
इस मामले में एसपी ललित शाकयवार ने बताया कि- मैं शनिश्वरा मंदिर पर हुई बैठक में था। वहां ऐसी सूचना मिली। बड़े बाबू ने कुछ बोला होगा, उस पर एएसआई ने ऐसी हरकत की होगी। यह पुलिस अनुशासन के खिलाफ है। दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS