राजधानी भोपाल का पानी खराब, लीवर, किडनी जैसी हो रही बीमारियां, हुआ खुलासा

Bhopal Water News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का पानी पीने योग्य नहीं है। यह खुलासा मैनिट की रिपोर्ट के जरिए हुआ है। शहर में 14 फिल्टर प्लांट के जरिए 25 लाख लोगों के घरों में पानी सप्लाई किया जाता है। पानी में ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी के मामले में गड़बड़ी की पाई गई है।
मैनिट के रिपोर्ट में बताया गया है कि क्लोरीन पाउडर के नमूने की जांच में सामने आया है कि पीने का पानी गुणवत्ता योग्य नहीं है। लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस पानी को फिल्टर करके सप्लाई किया जाता है,वह पीने योग्य नहीं है। लोगों के शरीर में कई समस्याएं आ रही हैं। लोग लीवर, किडनी और स्क्रीन की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी के मामले में गड़बड़ी की पाई गई है।
नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जाकी ने पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा की शहर की जानता को दूषित पानी पिलाया जा रहा है। पानी शहर वासियों की स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होगा। पानी के सैंपल की जाँच कराकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, इधर महापौर मालती राय ने कहा की पानी में ब्लीचिंग पाउडर की शिकायत निगम के पास पहले आ चुकी थी। इस मामले को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है। पानी के माध्यम से शहर की जनता को कोई बीमारी और हानि ना हो का बात निगम प्रयास कर रहा है।
अब देखना होगा की दूषित पानी के मुद्दे पर विपक्ष कितना हमलावर होता है, और आम जानता के स्वास्थ्य को लेकर नगर निगम कितना सजग रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS