BAGESHWAR DHAM : बागेश्वर धाम पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव, टीम में किया दमदार प्रदर्शन

BAGESHWAR DHAM : बागेश्वर धाम पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव,  टीम में किया दमदार प्रदर्शन
X
BAGESHWAR DHAM : छतरपुर। भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाते हुए एशिया कप सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।

BAGESHWAR DHAM : छतरपुर। भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket Team) में अपनी जगह बनाते हुए एशिया कप (Aisha Cup) सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन (Play) करने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंचे हैं। भारतीय टीम में अपने दमदार प्रदर्शन से विरोधी टीम के छक्के छुडाने वाले कुलदीप अपनी इस सफलता को बेहद सादगी से मना रहे हैं।

बागेश्वर धाम के दर्शन करने और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात करने पहुंचे कुलदीप श्रद्धालुओं के बीच बेहद सादगी से अपनत्व के साथ परिसर में उपस्थित रहे। कुलदीप यादव छतरपुर के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर गुरूवा की सुबह ही पहुंचे।

बालाजी के दर्शन

बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन कर धाम के पीठाधीश्वर और अपने आध्यात्मिक गुरु पंडित शास्त्री से मिलकर कुलदीप ने आशीर्वाद लिया। कुलदीप की मेहनत को लेकर भी लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। भारतीय टीम में कुलदीप ने देश को गौरावन्वित किया है जिसकी हर कोई प्रंशसा करते नहीं थक रहा है।

बता दें कि क्रिकेटर कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम में चाइनामैन स्पिन गेंदबाज के तौर पर अपना प्रदर्शन करते हैं। लंबे समय बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी। इस वापसी पर उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। दिल्ली में पंडित शास्त्री के लगे दरबार में इससे पहले यादव आर्शीवाद लेने के लिए पहुंचे थे। जहां से वह पूरी तरह सकारात्मक होकर अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम में वापसी करते हुए। एशिया कप विजेता भारतीय टीम के लिखे गये इतिहास का हिस्सा बनें।


Tags

Next Story