KHANDWA NEWS: सनातन के विरोधियों पर भड़के बागेश्वर महाराज, कहा - रावण के खानदान के है...

KHANDWA NEWS: सनातन के विरोधियों पर भड़के बागेश्वर महाराज, कहा - रावण के खानदान के है...
X
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आज से दो दिवसीय कार्यक्रम होना जा रहा है। जिसमें आज के दिन बागेश्वर महाराज श्रद्धालु कथा श्रवण करेंगे तो वहीं कल दिव्य दरबार लगाकर भक्तों की समस्या समाधान करेंगे।

खंडवा; मध्यप्रदेश के जानें माने कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। इसी कड़ी में एक बार फिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म का विरोध करने वाले के उपर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें रावण के खानदान का हिस्सा बताया है। बता दें कि बागेश्वर महाराज अक्सर सनातन धर्म को अपनाने और हिन्दू राष्ट्र को बढ़ावा देने के लिए अक्सर भक्तों को प्रेरित करते है। इसी कड़ी में आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री खंडवा पहुंचे। जहां उन्होंने सनातन धर्म को लेकर जोर दिया।

कथा के लिए खंडवा पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री

बता दें कि आज से पंडित धीरेंद्र शास्त्री खंडवा में तीन दिवसीय कथा करने जा रहे है। जिसके चलते पंडित जी शनिवार को खंडवा हवाई पट्टी पहुंचे। इसके बाद हवाई पट्टी से उनका काफिला खंडवा जिले के हरसूद की ओर रवाना हुआ। इस दौरान बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आज से दो दिवसीय कार्यक्रम होना जा रहा है। जिसमें आज के दिन बागेश्वर महाराज श्रद्धालु कथा श्रवण करेंगे तो वहीं कल दिव्य दरबार लगाकर भक्तों की समस्या समाधान करेंगे।

सनातन के विरोधियों पर बागेश्वर का तीखा प्रहार

इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र हो और सनातन की जागृति हो इसलिए हम यहां आए है। सनातन पर कटाक्ष करने वालों के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये सब रावण के खानदान के है क्या करें बेचारे। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री यहां का कार्यक्रम खत्म कर भोपाल में कथा करेंगे। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है।

भोपाल में 26 से 28 सितंबर तक होगी हनुमान कथा

भोपाल में बागेश्वर महाराज की तीन दिवसीय हनुमान कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 26 सितंबर से होगी और समापन 28 सितंबर को होगा। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा किया गया है। साथ ही श्रद्ध्लु के बैठने के लिए उत्ताम व्यवस्था की गई है।

Tags

Next Story