बागेश्वर सरकार का भोपाल में फिर लगेगा दिव्य दरबार, निकलेगी कलश यात्रा

बागेश्वर सरकार का भोपाल में फिर लगेगा दिव्य दरबार, निकलेगी कलश यात्रा
X
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश मे नेताओं का पर कथा कराने का खुमार देखा जा रहा हैं। बीते दिनों छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन कराया था, इसके बाद अब राजधानी भोपाल में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से कथा कराने जा रहे है।

Bageshwar sarkar In Bhopal : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश मे नेताओं का पर कथा कराने का खुमार देखा जा रहा हैं। बीते दिनों छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन कराया था, इसके बाद अब राजधानी भोपाल में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से कथा कराने जा रहे है।

जानकारी के अनुसार कथा के आयोजन की शुरूआत 15 सितंबर से होगी। इससे पहले 14 सितंबर को भव्य कलश यात्रा निकाले जाएगी। भोपाल में होने जा रही इस कथा में लाखों लोगों के शािमल होने का अनुमान है। भारी भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए पंडाल, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है। इस भव्य कथा का आयोजन करोंद में पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित ग्राउंड में किया जाएगा।

यहां से निकलेगी कलश यात्रा

आपको बता दें कि कलश यात्रा का आयोजन 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी जो अन्ना चौराहे से निकाली जाएगी। इस यात्रा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल होंगे। कलश यात्रा अन्ना नगर, कैलाश नगर, रचनानगर, ओल्ड सुभाष नगर, पंजाबी बाग, परिहार चौराहा, अशोक विहार, महामाई बाग, स्टेशन, चांदबड़, सेमरा मंडी, सुभाष कॉलोनी, सम्राट कॉलोनी, विवेकानंद पार्क अशोका गार्डन से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी।

3 दिन होगा कथा का आयोजन

आपको बता दें कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन रोजाना शाम 4 बजे से होगा। कथा स्थल पर ही खाने-पीने से लेकर लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा 16 सितंबर की सुबह 11 बजे बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार भी लगेगा।

खजराहो मंदिर को लेकर बाबा बयान

खजुराहो के चंदेलकालीन मंदिरों में भगवान की पूजा नही होने को लेकर बागेश्वर बाबा ने कहा है कि मंदिरों में जो भी मूर्ति स्थापित है, वह सब खंडित है। बाबा बागेश्वर ने अपने एक बयान में कहा है कि मंदिरों की पूजा होनी चाहिए। जिनका स्थानीय लोगो ने समर्थन करते हुए कहा हम पहले भी इसकी मांग उठा चुके है।

Tags

Next Story