Shivjanni : बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री से शादी करने के लिए पदयात्रा पर निकली मेडिकल छात्रा!

Shivjanni : बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री से शादी करने के लिए पदयात्रा पर निकली मेडिकल छात्रा!
X
मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में अपनी शक्ति से अलग पहचान बनाने वाले बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर कई बार खबरे आती रही है। बीते दिनों खबर आई थी की वह कथावाचक जयाकिशोरी से शादी करेंगे, लेकिन इस बात को दोनों ने ही निराधार बताया। इसी बीच एक खबर आई है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से शादी करने के लिए एक मेडिकल की छात्रा पत्रयात्रा पर निकली हैं।

Shivjanni Bageshwar Sarkar : मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में अपनी शक्ति से अलग पहचान बनाने वाले बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर कई बार खबरे आती रही है। बीते दिनों खबर आई थी की वह कथावाचक जयाकिशोरी से शादी करेंगे, लेकिन इस बात को दोनों ने ही निराधार बताया। इसी बीच एक खबर आई है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से शादी करने के लिए एक मेडिकल की छात्रा पत्रयात्रा पर निकली हैं।

दरअसल, मीडिया की खबरों के अनुसार सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल खबर में बताया जा रहा है कि खुद को मेडिकल की छात्रा बताने वाली एक लड़की गंगोत्री से बागेश्वर धाम के लिए पैदल यात्रा पर निकली है। वह बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात करना चाहती है।

बागेश्वर धाम के लिए पैदल यात्रा पर निकली लड़की का नाम शिवरंजनी है। शिवरजंनी का कहना है कि वह बागेश्वर धाम में अपनी कामना के लिए पदयात्रा कर रही है। उसकी जो भी इच्छा है, वह बागेश्वर धाम जाकर ही बताएगी। शिवरंजनी से जब मीडिया ने शादी को लेकर बात की तो उन्होंने कहा की बागेश्वर सरकार को सब जानते है, जो होगा समय आने पर बता दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर लोग शिवरजंनी और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की शादी को लेकर जोड़ रह है। आपको बता दें कि शिवरंजनी एक यूट्यूबर है। वह भजन गायिका भी है। वह गंगौत्री धाम से बागेश्वर धाम के लिए पैदल यात्रा पर निकली है। शिवरंजनी 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचेगी, तब ही शादी की बात से पर्दा उठेगा। शिवरंजनी ने खैरागढ़ से संगीत की शिक्षा हासिल की है। वह जब चार साल की थी तब से भजन गा रही है।

Tags

Next Story