TI Rajaram Vatsale: बहादूर टीआई का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, परिजनों को 1 करोड़ की मिलेगी सम्मान निधि

TI Rajaram Vatsale: बहादूर टीआई का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, परिजनों को 1 करोड़ की मिलेगी सम्मान निधि
X
नेमावर टीआई राजाराम वात्सले बीते दिन जामनेर नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली। जिसे बचाने के चक्कर में राजाराम वात्सले नदी में कूदे और संतुलन बिगड़ने की वजह से पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम शिवराज ने सम्मान निधि देने का ऐलान किया है।

बड़वानी: मध्यप्रदेश के जांबाज पुलिस अफसर राजाराम वात्सले ने एक युवक की जान बचाने के चलते खुद की जान गवा दी। नेमावर टीआई राजाराम वात्सले बीते दिन जामनेर नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली। जिसे बचाने के चक्कर में राजाराम वात्सले नदी में कूदे और संतुलन बिगड़ने की वजह से पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम शिवराज ने सम्मान निधि देने का ऐलान किया है।

राजकीय सम्मान से साथ टीआई का होगा अंतिम संस्कार

इस घटना पर सीएम शिवराज ने दुःख व्यक्त किया। साथ ही यह भी कहा कि टी आई स्वर्गीय राजाराम वात्सले के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधिदेने की बात कही। इतना ही नहीं उनका राजकीय सम्मान से साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें अंतिम संस्कार में राज्य शासन की ओर से मंत्री प्रेम सिंह पटेल शामिल होंगे।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि कल यानि की 16 जुलाई ( रविवार ) को नेमावर टीआई राजाराम वात्सले को जामनेर नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना दी गई थी। जब टीआई वहां पहुंचे तो जामनेर नदी पर बने डेम में शव तैरता देख टीआई खुद नदी में कूद गए, लेकिन वह नदी के तेज बहाव में वो अपना संतुलन खो बैठे और पानी में डूब गए। लेकिन जैसे तैसे उन्हें पानी से बाहर निकाला गया और हालात गंभीर होने की वजह से इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक टीआई की मौत से पूरा परिवार में मातम छाया हुआ है।

Tags

Next Story