Bhopal news : युवक को कुत्ता बनाने वाले आरोपियों की ज़मानत खारिज, कोर्ट ने की तीखी टिप्पणी

Bhopal news : युवक को कुत्ता बनाने वाले आरोपियों की ज़मानत खारिज, कोर्ट ने की तीखी टिप्पणी
X
कोर्ट ने आज सख्ती दिखाते हुए दोनों आरोपियों की ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही तीखी टिप्पणी भी की है। भोपाल के टीलाजमालपुरा इलाके में छः आरोपियों ने एक युवक के साथ कुत्तों जैसा बरताव किया था।

भोपाल। जून माह में भोपाल के कुछ लोगों ने एक युवक को गले में पट्टा डालकर कुत्ते जैसा बैठाकर उसके साथ मारपीट की थी। साथ ही उसे कुत्ते की तरह भौंकने के लिए भी मजबूर किया गया था। इन आरोपियों में से दे ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी। जिसपर कोर्ट ने आज सख्ती दिखाते हुए दोनों आरोपियों की ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही तीखी टिप्पणी भी की है।

भोपाल के टीलाजमालपुरा इलाके में छः आरोपियों ने एक युवक के साथ कुत्तों जैसा बरताव किया था। उन्होंने उसके गले में पट्टा बांधकर कुत्ते की तरह जमीन पर बैठाया था सात ही मारपीट भी की थी। इसके बाद भी मन न भरने पर आरोपियों ने उसे कुत्ते की तरह भौंकने को भी कहा था। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुल छः आरोपियों में से दो आरोपी बिलाल और सलाउद्दीन ने जमानत के लिए मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में आवेदन दिया था। कोर्ट ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए टिप्पणी की है कि क्या अपराधियों का उद्देश्य देश में दंगे भड़काने का था ? और इसी टिप्पणी के साथ देनों आरोपियों की जमानत खारिज कर दी गई है।

Tags

Next Story