सर्व सुविधा से लेस रहेगा बैरागढ़ रेलवे स्टेशन, PM मोदी रविवार को वर्चुअली करेंगे शुभारंभ

सर्व सुविधा से लेस रहेगा बैरागढ़ रेलवे स्टेशन, PM मोदी रविवार को वर्चुअली करेंगे शुभारंभ
X
सरकार अपनी महत्वकांशी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एक बार फिर बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की सौगात जनता को देने जा रहे है। जिसको लेकर सारी तैयारी कर दी गई है। बता दें कि पीएम मोदी रविवार को सुबह 9.30 बजे वर्चुअली पुनर्विकास कार्य का शुभारंभ करेंगे।

बैरागढ़ : मध्यप्रदेश में इन दिनों जहां राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी है, तो वही दूसरी तरफ अब केंद्र सरकार मध्यप्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात देने जा रहे है। सरकार अपनी महत्वकांशी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एक बार फिर बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की सौगात जनता को देने जा रहे है। जिसको लेकर सारी तैयारी कर दी गई है। बता दें कि पीएम मोदी रविवार को सुबह 9.30 बजे वर्चुअली पुनर्विकास कार्य का शुभारंभ करेंगे।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा

बता दें कि इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, मंत्रीगण, स्थानीय सांसद और विधायक मौजूद रहेगें। जिसके लिए रविवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे। यात्रियों को परिवर्तित मार्ग यानि स्टेशन से धोबी घाट होते हुए बैरागढ़ थाने वाले रास्ते से होकर जाना होगा। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने खुद विधायक रामेश्वर शर्मा पहुंचे और तैयारियों को लेकर रेल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

सर्व सुविधा से लेस रहेगा रेलवे स्टेशन

बैरागढ़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर यात्रियों के हित में सर्व सुविधा से लेस रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। ताकि यात्रियों को आने जाने में किसी तरफ की परशानी न हो। इसके साथ ही दिव्यांग को खास ख्याल रखते हुए लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा के साथ साथ खाने पिने की भी उत्तम व्यवस्था की जाएगी। बात दें कि देशभर के कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास किया जा रहा है।

Tags

Next Story