Love Jihad In Jabalpur; बजरंग दल का आरोप लव जिहाद की शिकार महिला की पीटकर की गई हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Love Jihad In Jabalpur; बजरंग दल का आरोप लव जिहाद की शिकार महिला की पीटकर की गई हत्या, आरोपी गिरफ्तार
X
लव जिहाद का एक ऐसा ही नया मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां पर बंंटू खान नाम के एक युवक ने एक हिन्दू महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर तीन साल तक साथ में रखा, जिसके बाद महिला ने शादी का दबाव बनाया तो उसके साथ निर्ममता से मारपीट की, जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

जबलपुर : शांति के टापू मध्यप्रदेश में इन दिनों धर्म युद्ध चल रहा है। पूरे प्रदेश में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि पिछले कुछ सालो से प्रदेश में लव जिहाद और धर्मांतरण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। लव जिहाद का एक ऐसा ही नया मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां पर बंंटू खान नाम के एक युवक ने एक हिन्दू महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर तीन साल तक साथ में रखा, जिसके बाद महिला ने शादी का दबाव बनाया तो उसके साथ निर्ममता से मारपीट की, जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

बंंटू खान ने महिला को बेरहमी से पिटपिटा किया अधमरा

बता दें कि आरोपी बंंटू खान सिवनी जिले के लखनादौन का रहने वाला है। तो वही युवती गढ़ा की रहने वाली थी। जो पीछे 3 साल से किराए का मकान लेकर रह रही थीं। इस दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद महिला ने बंंटू को जब शादी के लिए कहा तो दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद बंंटू खान ने महिला को बेरहमी से पिटपिटा कर अधमरा कर दिया। जब महिला के मकान मालिक को इस हादसे के बारे में पता चला तो उसने पीड़िता को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेके गई। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग

जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करकार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही आरोप युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही महिला के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बीच रविवार की देर रात विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ गढ़ा थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि बंंटू खान ने जानबूझकर युवती को इस कदर मारा कि उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने बंंटू खान के ऊपर हत्या के अलावा लव जिहाद का भी केस दर्ज किए जानें की मांग की।

Tags

Next Story