फिल्म पठान बैन नहीं हुई,तो बजरंग दल चलने नहीं देगा: सुडेले

फिल्म पठान बैन नहीं हुई,तो बजरंग दल चलने नहीं देगा: सुडेले
X
बजरंग दल के प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले ने कहा है कि पठान फिल्म में हिंदुओं की आस्था को अपमानित किया गया है। जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बजरंग दल के प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले ने कहा है कि पठान फिल्म में हिंदुओं की आस्था को अपमानित किया गया है। जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार इस पर फिल्म पर बैन नहीं लगाती,तो बजरंग दल इसे किसी भी हालत में चलने नहीं देगी। उन्होंने केन्द्र सरकार से पठान फिल्म को पूरे देश में बैन करने का आग्रह किया है।

प्रान्त संयोजक सुडेले शुक्रवार को फिल्म पठान के विरोध प्रदर्शन के उपरांत अपने वक्त्वय दे रहे थे। उन्होंने कहा यह बॉलीबुड जानबूझ कर हिन्दू को अपमानित करने का प्रयास लगातार करता है , बेशरम रंग और भगवा रंग के अश्लील कपड़े , क्या करना चाहता है बॉलीवुड ? इस फिल्म के जो अभिनेता है वो देश विरोधी टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य है। अब ऐसे लोग केबल हिन्दू का अपमान ही कर सकते है । शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान में हिंदुओं के आस्था का केंद्र भगवा रंग को अपमानित करते हुए बेशर्म रंग नाम देने की कोशिश की गई। हम केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार से आग्रह करते है कि इस बेशर्म पठान मूवी को सम्पूर्ण देश में बेन किया जाये ।

इससे पहले बजरंग दल भोपाल विभाग द्वारा फिल्म पठान केपोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले के अलावा प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख जीतेन्द्र चौहान, विभाग संयोजक दिनेश यादव , विभाग सह संयोजक अभिजीत सिंह , विभाग सेवा प्रमुख पप्पू पालीवाल, जिला मंत्री चंद्र प्रकाश सबनानी, जिला मंत्री मनीष कारा , सह मंत्री गोविन्द खटीक , धनराज राजपूत, जिला संयोजक - उपेंद्र शर्मा, नीरज प्रजापति, सुनील सोनी, भूपेंद्र गुर्जर, सह संयोजक राजेश मिश्रा,ओमप्रकाश मालवीय,गुलशन प्रजापति, ब्रजेन्द्र प्रजापति, पवन धाकड़, दीपक बैध ,हिमांशु शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

Tags

Next Story