बालाघाट : दुकान में जा घुसी कार, 2 की मौत 1 की हालत नाजुक

बालाघाट : दुकान में जा घुसी कार, 2 की मौत 1 की हालत नाजुक
X
घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

बालाघाट। जिले में एक हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर आ रही है। दरअसल एक तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी, इस घटना में दुकान में बैठे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

यह घटना रामपायली थाना क्षेत्र के सेलोटपार में देर रात की है, जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी। इस दौरान दुकान में बैठे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों के नाम कुलदीप पिता द्वारका प्रसाद कलियारे (23 वर्ष) दुकानदार और मानिकराम पिता रंगलाल दांदरे (35 वर्ष), अशोक पिता बाजीराव दांदरे (36 वर्ष) शामिल हैं।

घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रामपायली पुलिस पहुंची। घटना के बाद से कार चालक सहित कार में बैठे लोग मौके से फरार हो गये हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

Tags

Next Story