Balaghat News : तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत , प्रशासन पहुंचा मौके पर

Balaghat News :  तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत , प्रशासन पहुंचा मौके पर
X
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है । यहां पर तालाब में डूबने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि बच्चे तालाब में नहाने गए थे , इसी दौरान यह हादसा हो गया है ।

बालाघाट । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है । यहां पर तालाब में डूबने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि बच्चे तालाब में नहाने गए थे , इसी दौरान यह हादसा हो गया है ।

पसरवाड़ा थाना क्षेत्र के बिजाटोला गांव की घटना

दरअसल बालाघाट जिले के पसरवाड़ा थाना क्षेत्र के बिजाटोला गांव में दो बच्चे तालाब में नहाने गए थे । जिस दौरान बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई । मृतक बच्चों का नाम मयंक उम्र 8 वर्ष और पुष्पेंद्र धोने उम्र 7 वर्ष बताया जा रहा है ।

जैसे ही इस घटना का पता प्रशासन को चला तो मौके पर ही पुलिस और तहसीलदार पहुंच गए । जिसके बाद उनके द्वारा घटना की जांच की जा रही है । बताया जा रहा है कि जब बच्चे डूब रहे थे तो प्रत्यक्ष देखने वाले लोगो ने डूबते हुए बच्चों को बचाने की कोशिश भी की थी और उसके बाद बच्चों को अस्पताल ले जाया गया था । लेकिन वहां चिकित्सकों द्वारा बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया ।

ग्रामीणों ने क्या कहा

इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को इस तालाब में नहाने से कई बार मना किया गया था । लेकिन फिर भी वह नहीं माने और आज फिर तालाब में नहाने आ गए और उनकी तालाब में डूबने के कारण मौत हो गई ।

Tags

Next Story