SEHORE NEWS; श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर ! सलकनपुर देवी धाम में निजी वाहनों पर लगी रोक, प्रशासन ने आदेश किया जारी

सीहोर; सलकनपुर माता के दर्शन के लिए अक्सर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित सलकनपुर माता को लेकर लोगों में अटूट श्रद्धा है। इस वजह से हर साल नवरात्री में मां बिजासन के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते है। इसी कड़ी में सीहोर प्रशासन द्वारा नवरात्री को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई। जिसके चलते प्रशासन द्वारा दो और चार पहिया वाहन पर अभी से रोक लगा दी है। बता दें कि जारी आदेश के तहत भक्त अब अपनी निजी वाहन को लेकर मंदिर तक नहीं जा सकेंगे।
इस वजह से लगाई रोक
जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में देवी लोक का निर्माण होने के कारण नवरात्र सहित आगामी आदेश के लिए वाहनों को ऊपर पहाड़ी तक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। देवी लोक का निर्माण कार्य शुरू होने से मंदिर परिसर और आसपास श्रद्धालुओं के वाहन खड़ा करने की जगह की कमी के चलते प्रशासन ने निजी वाहनों को मंदिर तक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
प्रशासन ने की 100 टैक्सी की व्यवस्था
तो वही दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने के लिए 100 टैक्सी की व्यवस्था की है। जो की भक्तों को मंदिर तक लेकर जाएगी। मंदिर तक आने-जाने के लिए प्रत्येक श्रद्धालु से 60 रुपये किराया लिया जाएगा। इसके साथ ही जो श्रद्धालु दूर से अपनी गाड़ी में मंदिर तक जाते है। उन्हें निर्धारित जगहे पर गाड़ी पार्क करनी होगी। उसके बाद टैक्सी के मध्य से उन्हें मंदिर तक लाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS