Christmas Day 2023: एक माह पहले ही फुल हो गई कान्हा, बांधवगढ़ की सफारी, 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक पैक

Christmas Day 2023: क्रिसमस से लेकर नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए सैलानियों ने एक माह पहले से ही नेशनल पार्कों भ्रमण में पीपुल्स समाचार के लिए बुकिंग करा ली है। सबसे पहले कान्हा इसके बाद बांधवगढ़ व पेंच टाइगर रिजर्व की दोनों कोर जोन की सफारी 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक बुक हो चुकी हैं।
10 प्रतिशत बढ़ सकते हैं पर्यटकः पर्यटन विभाग के अनुसार तीनों नेशनल पार्क में पिछले साल 4 लाख से ज्यादा पर्यटक इस अवधि में आए थे। इस साल यह संख्या 4 लाख 40 हजार हो सकती है। कार जोन की सफारी फुल होने के बाद कान्हा, बांधवगढ़ व पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन की सफारी भी फुल होना शुरू हो गई है। बफर जोन में भ्रमण के लिए टैक्सी चालकों ने रेट बढ़ाना शुरू कर दिया है।
दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी पहले सप्ताह तक पार्क के कोर जोन की सुबह- शाम की सफारी बुक है। प्रबंधन ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए है। - एसके सिंह, फील्ड डायरेक्टर, कान्हा नेशनल पार्क
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS