Bandhavgarh Tiger Reserve:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक हफ्ते में दूसरे बाघ की मौत, साल की सातवीं

उमरिया । मध्य प्रदेश के रिजर्व क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों का मरना जारी है । अब प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित मधुर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक हफ्ते में ही दो बाघों(Bandhavgarh Tiger Reserve) की मृत्यु हो गई है। फिलहाल मृत्यु का कारण पता नहीं लगा है। टाइगर रिजर्व में बाघ का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। जैसे ही शव मिला टाइगर रिजर्व(Bandhavgarh Tiger Reserve) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं। फिलहाल बाघ के मरने का कारण पता नहीं लग पाया है। यह घटना मानपुर परिक्षेत्र के बफर जोन में 1 हफ्ते में दूसरे बाघ के मौत की घटना है।
हफ्ते मे दूसरे बाघ की मौत
इस घटना से पहले बीते रविवार को एक बाघिन घायल अवस्था में पाई गई थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन बाघिन नहीं बच पाई और उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस बाघिन को देवरी बीट के अंतर्गत आने वाले गांव मढ़उ के पास के जंगलों से पाया गया था। बाघिन के शरीर में बहुत सारे घाव थे । जिसके कारण उसकी हालत खराब थी । अब हुए एक और बाघ की मृत्यु के कारण बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रबंधन चिंता में आ गया है। वह इसकी जांच करने में लगा है।
2023 की अब तक की सातवें बाघ की मौत है
आपको बता दे कि यह मौत 2023 की अब तक की सातवें बाघ की मौत है। सबसे पहले चार फरवरी को मुड़ना नदी के किनारे एक बाघ का शव मिला था । फिर 2 मार्च को मादा बाघ का शव मिला । उसके बाद 8 मई को मिला । फिर 18 मई को, अब 16 जुलाई को बाघिन घायल मिली फिर अब 21 जुलाई को बाघ का शव मिला है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS