एम्स की बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में काम करने वाले बैंक कर्मी ने लगाई फांसी, कारण खोजने में जुटी पुलिस

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित कुंदन नगर में एक बैंककर्मी देवेंद्र मिश्रा ने फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर एम्स लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए मर्चूरी भेज दिया था। मृतक का पीएम कराने के बाद परिजन के बयान दर्ज किए जाएंगे। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस कारण खोजने में जुट गई है।
पुलिस ने दी यह जानकारी
एएसआई बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि हरेंद्र मिश्रा कुंदन नगर बागसेवनिया में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके भाई देवेंद्र मिश्रा पिता शेषमणि मिश्रा (31) एम्स की बैंक आॅफ बड़ोदा ब्रांच में नौकरी करते थे। गुरुवार दोपहर उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली। नजर पड़ते ही परिजन उन्हें फंदे से उतारकर एम्स लेकर पहुंचे थे। वहां डॉक्टर ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि देवेंद्र के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS