दिवाली से पहले निकला दिवाला, पटाखों की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

दिवाली से पहले निकला दिवाला, पटाखों की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
X
बता दें कि ये हादसा भिंड जिले के मेला ग्राउंड की है। जहां देर रात यह हादसा हुआ। इस भीषण हादसे में एक साथ तीन दुकानों में आग लग गई। जिसकी वजह से दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया।

भिंड ; देशभर में इन दिनों त्योहार का सीजन जारी है। हाल ही में दशहरा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जगह जगह जमकर आतिशबाजी भी की गई। तो वही अब दिवाली त्योहार के आगमन और पटाखों को लेकर लोगों के अंदर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।इसी कड़ी में अब जगह जगह पटाखों का बाजार सजने लगा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भी भव्य पटाखों की दुकान लगाई गई थी। इसी दौरान दुकान में अचानक से आग लग गई। जिसकी वजह से लाखों का माल जलकर राख हो गया। हादसा इतना बड़ा था कि देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लगों के बीच आग के उठाते लपटों को देख हड़कप मच गया। इसके बाद घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।

आग लगने का कारण अज्ञात

बता दें कि ये हादसा भिंड जिले के मेला ग्राउंड की है। जहां देर रात यह हादसा हुआ। इस भीषण हादसे में एक साथ तीन दुकानों में आग लग गई। जिसकी वजह से दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। तो वही आग लगने की घटना से आसपास के रहवासियों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना की सूचना पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और भिंड एसडीएम रवि मालवीय भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story