MP CHUNAV 2023; 3 चरणों में बैनर पोस्टर हटाने की होगी कार्रवाई, निगम ने जारी किए निर्देश, आचार संहिता पर आयोग का बड़ा अपडेट

MP CHUNAV 2023;  3 चरणों में बैनर पोस्टर हटाने की होगी कार्रवाई, निगम ने जारी किए निर्देश, आचार संहिता पर आयोग का बड़ा अपडेट
X
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का अंतिम दौर जारी है। जिसको लेकर इलेक्शन कमीशन ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है। जिसके तहत आचार संहिता के लागू होते ही प्रदेशभर में तीन चरणों में बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश दिए गए है।

भोपाल ;मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का अंतिम दौर जारी है। जिसको लेकर इलेक्शन कमीशन ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है। जिसके तहत आचार संहिता के लागू होते ही प्रदेशभर में तीन चरणों में बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश दिए गए है। मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे के भीतर सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए है।

72 घंटे में हटाए जाएंगे राजनीतिक दलों के विज्ञापन

इसके साथ ही 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक संपत्ति जैसे की टेलीफोन, बिजली खंभों के साथ-साथ निकाय क्षेत्रों में पहले से लगे राजनीतिक दलों के बैनर झंडों को 48 घंटों के भीतर हटाया जाएगा। तो वही 72 घंटे के भीतर जिले में सभी निजी मकानों पर अनाधिकृत रूप से लगाए गए राजनीतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापनों को निकाला जाएगा।

विधानसभा चुनाव की तारीख जल्द होगी जारी

बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग और 5 राज्यों के पर्यवेक्षकों के साथ दिल्ली में बैठक की गई। जिसमे चुनाव के कुछ महत्पूर्ण बिंदुओं में भी चर्चा की गई। इसके साथ ही यह भी खबर सामने आ रही है कि राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख कभी भी जारी हो सकती है। इसे लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है ।

Tags

Next Story