Barwani News : ट्रक और बस की हुई भीषण टक्कर , एक यात्री की मौत और 30 से ज्यादा घायल

Barwani News : ट्रक और बस की  हुई भीषण टक्कर  , एक यात्री की मौत और 30 से ज्यादा घायल
X
मप्र में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है जो कि कम होने का नाम ही नही ले रहे है । ऐसी ही एक खबर बड़वानी जिले से आई है । जहां पर एक बस को कंटेनर के द्वीरा पीछे से टक्कर मार दी गई है । बताया जा रहा है कि इस हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

बड़वानी । मप्र ( mp news ) में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है जो कि कम होने का नाम ही नही ले रहे है । ऐसी ही एक खबर बड़वानी जिले ( barhwani news ) से आई है । जहां पर एक बस ( bus ) को कंटेनर के द्वीरा पीछे से टक्कर मार दी गई है । बताया जा रहा है कि इस हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

दरअसल यह मध्यप्रदेश परिवहन की बस इंदौर से पुणे जा रही थी । तभी बस को बिजासन घाट में कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी की इस के बाद बस पलट गई और इस हादसे से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई , वही 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

इन घायलों में ज्यादातर महिला और बच्चे शामिल है। जैसे ही इस हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी को मिली वह मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से सेंधवा के शासकीय सिविल अस्पताल अस्पातल भिजवाया। जो कि वहां से करीब 16 किलोमीटर दूर है । इसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस हादसे मे बुजुर्ग मिस्त्री वास्कले की मौत हो गई है साथ ही एक युवती मानसी अभय (19) का हाट कट गया है । जिसके बाद पुलिस ने मानसी को पुणे रेफर किया है ।

घायलों के नाम

उमेश जयराम (32) छत्तीसगढ़

ज्योति जगदीश (40) सेंधवा

सतीश सुप्रमाणे (50) बैंगलोर

दगु चंदू (60) सेंधवा

सुनीता दिलीप (30) नंदुरबार

सावरमल हीरालाल (40) भीलवाड़ा

संदेश मुनिया (4) देवली (वरला)

राजेश जितेंद्र (23) निवाली

वाहरिया रमेश (35) नानी निवाली

रचना वाहरिया (2) नानी निवाली

साहिल जरदार (10) सालीकला

दिगा जरदार (50) सालीकला

राजकुमार रामनिवास (45) सीमेंट फैक्ट्री मनावर

शत्रुघ्न श्रीराम रुचिसिंह (46) सीमेंट फैक्ट्री मनावर

राधा सुरेश (50) सेंधवा

सुरेश नानूराम (55) सेंधवा

लली मायाराम (29) चौखंड धुलकोट

अरविंद मायाराम (5) चौखंड धुलकोट

मायाराम शेरसिंह (30) चौखंड धुलकोट

शिवम दिलीप (16) जोगवाडा

कान्हा राजेश (14) वर्ष सेंधवा

लता बाई वासुदेव (62) रावेर

पवन अंबादास (5) रावेर

राधा गुप्ता अजय गुप्ता (30) रावेर

राधा सुरेंद्र (60) सेंधवा

रीना अभय (42) शिरपुर

सुरेश नानूराम (55) सेंधवा​​​​​​​

रितेश जैन (35)

संदीप (44)

कल्पना गणेश (55)

साजिद मंसूरी (25)

रुचि बोरू (51)

आरती बोरु (23)

विशाल गुप्ता (4)

साक्षी जगताप (21)

छात्रा ने वेन से कूद कर जान बचाई

इसके साथ ही बैतुल से भी एक खबर आ रही है जहां पर मुलताई थाना मुख्यालय के सूर्यनारायण तालाब में स्कूल वैन तालाब में लुढ़कने के कारण छात्रा ने वेन से कूद कर जान बचाई है । जिसके बाद रिटार्ड फौजी ने छात्रा को उठाकर लाया है ।

दरअसल हुआ यह था कि गाड़ी को न्यूटल कर ड्राइवर दूसरी छात्रा को लेने गया था । गाड़ी ढलान में खड़ी की थी । गाड़ी में कोई अटेंडर भी नही था । जिसके कारण गाड़ी लुढ़क गई और छात्रा ने वेन कूद कर जान बचाई है । जिसके बाद रिटार्ड फौजी ने छात्रा को उठाकर लाया है । आप को बता दें कि वेन से कुदते समय छात्रा को चोट भी लगी है । यह वेन मुलताई के वीआईपी स्कूल की बताई जा रही है ।





Tags

Next Story