बड़वानी बर्बरता : 2 पुलिसकर्मी निलंबित, CM शिवराज ने कहा- 'दोषियों को मिलेगी कुकर्मों की सजा'

बड़वानी। जिले में सिख ग्रंथी के साथ पुलिस की मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। शिवराज सिंह ने इसे लेकर ट्वीट किया, 'बड़वानी में एएसआई सीताराम भटनागर और हेड कॉन्स्टेबल मोहन जामरे को सिख बंधुओं के साथ अमानवीय व्यवहार के लिए तुरंत निलंबित किया गया है। सिखों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच इंदौर आईजी द्वारा की जाएगी और इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसी बर्बरता और अराजकता मैं किसी भी हाल में सहन नहीं करूंगा। दोषियों को उनके कुकर्मों की सजा अवश्य मिलेगी।'
इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया है कि- 'बड़वानी के थाना पलसूद में ज्ञानी श्री प्रेम सिंह ग्रंथी के साथ दुर्व्यवहार की दुखद घटना पर तत्काल संज्ञान लिया गया है। इस मामले में एक एएसआई और एक हवलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।'
बता दें बड़वानी जिले में सिख ग्रंथी के साथ पुलिस की मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी साझा किया और कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर बताया कि मामले में एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने मामले की जांच इंदौर आईजी से करवाने की बात भी कही।
कमलनाथ ने ट्विटर हैंडल पर घटना का वीडियो जारी करते हुए लिखा, 'मध्यप्रदेश के बड़वानी के पलसूद में प्रेम सिंह ग्रंथी जो कि वर्षों से पुलिस चौकी के पास छोटी सी दुकान लगाकर जीवन यापन करते आ रहे हैं। उनको वहां पुलिस ने अमानवीय तरीके से पीटा, उनकी पगड़ी उतार दी, बाल पकड़कर बुरी तरह से सड़क पर उनकी पिटाई की। यह गुंडागर्दी होकर सिख धर्म की धार्मिक परंपराओं का अपमान भी है। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS